कुटा व कुंटिया ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) के प्रधान डॉ. जितेन्द्र खटकड़ व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ की प्रधान राजवंत कौर ने बुधवार को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को ज्ञापन साैंपा। उन्होंने पूर्व ठेकेदार नौशाद अली के खिलाफ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक...
Advertisement
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कुटा) के प्रधान डॉ. जितेन्द्र खटकड़ व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ की प्रधान राजवंत कौर ने बुधवार को कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा को ज्ञापन साैंपा। उन्होंने पूर्व ठेकेदार नौशाद अली के खिलाफ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ गलत बयानबाजी व विश्वविद्यालय की सोशल मीडिया व अन्य स्थानों पर छवि खराब करने व विश्वविद्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इस संबंध में हर संभव सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ सुरेन्द्र जागलान, डॉ. विजय, डा राजरतन, मनदीप सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement