कुरुक्षेत्र 21 जून को विश्व स्तर पर स्थापित करेगा नया कीर्तिमान : नवीन
कुरुक्षेत्र/बाबैन, 19 जून (निस)
21 जून को होने वाले कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक लाख योग साधकों के एक साथ योग करने का लक्ष्य रखा है, लेकिन यहां पर आंकड़े से काफी ज्यादा संख्या में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने वीरवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम स्थल ब्रह्मसरोवर व मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सोनू भट्ट भी मौजूद रहे।
उन्होंने नागरिकों के कार्यक्रम में पहुंचने, बैठने, योग करने संबंधित सभी जानकारियों को हासिल किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अन्य जिलों में दिखाए जाने और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ब्रह्मसरोवर पर दिखाए जाने की व्यवस्था का भी ब्योरा लिया। जिंदल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 को लेकर 21 जून को राज्य स्तरीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सैनी लोगों के साथ योग करेंगे। यह क्षण कुरुक्षेत्र के लिए ऐतिहासिक और यादगार होंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा ले और विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा बनें। हरियाणा आयुष विभाग के महानिदेशक एवं अंबाला मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि प्रदेश के र्प्रत्येक नागरिक को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी योग के साथ जोडऩा चाहते हैं। वहीं प्रदेश के सभी जिलों में कुल 11 लाख से ज्यादा लोग योग करेंगे। महानिदेशक संजीव वर्मा वीरवार को केडीबी कार्यालय के सभागार में राज्य स्तरीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले महानिदेशक संजीव वर्मा ने राज्य स्तरीय योग दिवस पर एक लाख लोगों को लाने-ले जाने, किस-किस संस्था से कितने-कितने लोग पहुंचेंगे। उनके साधनों की व्यवस्था पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, और हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य से चर्चा की और अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, कैलाश सैनी, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम अमन कुमार, एसडीएम कपिल शर्मा, एसडीएम डा. चिनार चहल, एसडीएम पंकज सेतिया, डीएमसी सतेंद्र सिवाच, नगराधीश डा. रमन गुप्ता, डीएसपी सुनील कुमार, डीएओ डा. सुदेश जाटियान, डीएओ करनाल डा. सतपाल, डीएसओ मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।