कुरुक्षेत्र रिंग रोड की जल्द तैयार होगी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट : सुधा
कुरुक्षेत्र, 3 मई (हप्र)
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र रिंग रोड व बाईपास परियेजना की जल्द डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। इस रिंग रोड के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए सरकार की तरफ से जल्द ही एजेंसी हायर की जाएगी। इस एजेंसी को हायर करने की प्रक्रिया एनएचएआई द्वारा शुरू कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार तेज गति के साथ पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी बातचीत की है।
उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र व लाडवा के नागरिकों को ट्रैफिक जाम व सड़क दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए रिंग रोड और बाईपास की मांग लम्बे अरसे से की जा रही है। यह रिंग रोड कुरुक्षेत्र और लाडवा के लिए किसी जीवन रेखा से कम नहीं होगा। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने पदभार संभालते ही कुरुक्षेत्र व लाडवा रिंग रोड व बाईपास प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की थी। इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही थी।
उन्होंने कहा कि पिहोवा, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर हाईवे के साथ-साथ कुरुक्षेत्र बाईपास, जोकि एनएच 152 पिहोवा से शुरू होगा, यह एमडीआर 119 और एनएच 44 तथा एनएच 344 यमुनानगर जिले को जोड़ेगा। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से जल्द ही एजेंसी हायर कर डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। इस डीपीआर के बाद जमीन का अधिग्रहण होगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद कुरुक्षेत्र और लाडवा का सारा हैवी ट्रैफिक बाहर से डाइवर्ट हो जाएगा और शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पाएगा।