Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुरुक्षेत्र व सोनीपत ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय स्पर्धाएं संपन्न, 1200 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र के केशव सभागार में आयोजित समारोह में ट्रॉफी के साथ विजेता टीम व आयोजक। -हप्र
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में आयोजित गीता आधारित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं रविवार को संपन्न हो गईं। स्पर्धाओं के चलते राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल का वातावरण चार दिन तक गीता के रंग में रंगा रहा। छह विधाओं में 1200 विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 6 से 8 वर्ग में कुरुक्षेत्र ने ट्रॉफी जीती तो कक्षा 9 से 12 वर्ग में कुरुक्षेत्र व सोनीपत संयुक्त रूप से ओवरऑल चैंपियन बना। केशव सभागार में आयोजित समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक व विभाग के सहायक निदेशक राजीव शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया। समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक इंदु कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन सतबीर कौशिक ने किया। असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव वत्स ने कहा कि  विभाग द्वारा भविष्य में ऐसे आयोजन स्कूल व खंड स्तर भी आयोजित किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः 5100, 3100, 2100 व 1000 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

पेटिंग में गिन्नी व नित्या और भाषण में भौमया व कृतिका प्रथम

Advertisement

- कक्षा 6 से 8 वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र की गिन्नी शर्मा ने पहला, महेंद्रगढ़ के पीयूष ने दूसरा तथा गुरुग्राम के शिवम कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण में कुरुक्षेत्र के स्पर्श ने पहला, भिवानी की काशवि ने दूसरा व फतेहाबाद के अवरिल साईं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गीता आधारित भाषण प्रतियोगिता में भिवानी की भौमया पहले, कैथल की नायरा दूसरे तथा फतेहाबाद की दिव्या तीसरे स्थान पर रही। निबंध लेखन में कुरुक्षेत्र की तनुष्का ने पहला स्थान पाया जबकि पानीपत की अनु दूसरे व सोनीपत की माही तीसरे स्थान पर रही। श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद प्रतियोगिता में सोनीपत के गुलशन में प्रतिज्ञा की टीम ने पहला, सिरसा के भूपेंद्र व परिणीता ने दूसरा तथा कैथल के रियान में हेमन्त की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

- कक्षा 9 से 12 वर्ग की पेंटिंग प्रतियोगिता में पानीपत की नित्या ने पहला, कैथल की अंजलि ने दूसरा व भिवानी की हिना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण में कुरुक्षेत्र की कृतिका गुप्ता ने पहला, पंचकूला की शालिनी ने दूसरा तथा सोनीपत के सक्षम भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्लोकोच्चारण में भिवानी के कार्तिक ने बाजी मारी जबकि करनाल की कृतिका दूसरे व जींद की मनसा देवी तीसरे स्थान पर रही। श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र के चिराग कटारिया व आरव गौतम की टीम ने पहला, पानीपत के संगम पांडेय व निकिता की टीम ने दूसरा तथा हिसार की शानवी व खेत्रिका की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement
×