कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ 40 श्रेष्ठ शिक्षकों में चयनित
करनाल स्थित दून इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक और हरियाणा के जाने माने शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ को प्रतिष्ठित भास्कर श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान के लिए देश के 40 श्रेष्ठ शिक्षकों की प्रतिष्ठित सूची में स्थान मिला है। शिक्षक दिवस के अवसर पर इस राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया में 36,770 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से केवल 40 शिक्षकों को शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है। पूरे देश से चुने गए इन 40 श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान नई दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में किया जाएगा, जिसमें देशभर से शिक्षाविद् और गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहेंगी।
अपने सम्मान पर कुलजिंदर मोहन सिंह बाठ ने कहा यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं बल्कि यह मेरे सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और करनाल के पूरे शिक्षक समुदाय और नागरिकों का सम्मान है। वही, कुलज़िन्दर मोहन सिंह बाठ को चेयरमैन, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अति प्रतिष्ठित स्वामी विवेकानंद नेशनल स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।