ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

MLA Kuldeep Vats : हुड्डा साहब न पहले कमजोर थे और न आज ही कमजोर हैं

Kuldeep Vats described former CM Ch. Bhupendra Singh Hooda a strong leader.
झज्जर स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को क्षेत्र के लोगों की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को फोन करते कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स। -हप्र
Advertisement

झज्जर, 11 जनवरी (हप्र) : झज्जर जिले के हलका बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स (MLA Kuldeep Vats) ने एक बार फिर से प्रदेश में पूर्व सीएम चौ.भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मजबूत बताया है। उन्होंने कहा है कि हुड्डा साहब न तो पहले कमजोर थे और न ही वह आज कमजोर है। यह अलग बात है कि पार्टी के ही कुछ जयचंद उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रहे है।

कांग्रेस की हार के लिये कुछ जयचंद जिम्मेदार : MLA Kuldeep Vats

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स झज्जर में अपने हलके के लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को जनता ने नहीं हराया बल्कि कांग्रेस पार्टी में ही शामिल कुछ जयचंद जिम्मेदार है। कांग्रेस की हार का कारण पार्टी का संगठन न होना और नेताओं की आपसी लड़ाई है। यह वहीं नेता है जिन्होंने हरियाणा में विस चुनाव घोषित होने से पहले एक-एक हलके से पार्टी के लिए कई-कई दर्जन लोगों के साक्षात्कार टिकट के लिए कराए और जब ऐसे लोगों को टिकट नहीं मिला तो उन्हें प्रतिद्वंद्वी के रूप में सम्बंधित हलके से उतार दिया गया।

Advertisement

'अन्य नेताओं के साथ कुलदीप शर्मा भी जिम्मेदार'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा द्वारा पार्टी की हार के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराकर उन्हें पद छोड़ने की नसीहत दिए जाने के सवाल का जवाब देते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि पार्टी की हार की जितनी जिम्मेदारी पार्टी नेताओं की है उतनी जिम्मेदारी स्वयं कुलदीप शर्मा की भी है उन्हें और सभी को यह हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

MLA Kuldeep Vats ने उमर अब्दुल्ला के सुर में सुर मिलाये

इंडिया गठबंधन को लेकर कुलदीप वत्स जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के सुर में सुर मिलाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि यह सहीं बात है कि इंडिया गठबंधन केवल और केवल लोस चुनावों के लिए था। उन्होंने यह भी कहा कि आप पार्टी इस गठबंधन में दरार डालने के लिए स्वयं जिम्मेदार है। कारण यह है कि गठबंधन का धर्म न निभाकर आप पार्टी ने हरियाणा के विस चुनाव में भी अपने उम्मीद्वार मैदान में उतार दिए।

दिल्ली विस चुनाव में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने आप पार्टी और कांग्रेस के बीच में मुकाबला बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा वहां कही भी नहीं है। लेकिन फिर भी भाजपा वहां चुनाव जीत जाती है तो हरियाणा की तरह दिल्ली में भी ईवीएम की सरकार होगी।

जनता के लिए संघर्ष जारी रखेगी कांग्रेस : कुलदीप वत्स

Advertisement