Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एचएयू में लाठीचार्ज का कुवि छात्रों ने किया विरोध

कुरुक्षेत्र, 13 जून (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले एसएफआई, डीएएसएफआई तथा एएसएपी छात्र संगठनों ने चौधरी चरण सिंह हिसार कृषि विश्वविद्यालय में 10 जून को विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यूनिवर्सिटी के थर्ड...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एचएयू के कुलपति के पुतले का दहन करते छात्र संगठन। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 13 जून (हप्र)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले एसएफआई, डीएएसएफआई तथा एएसएपी छात्र संगठनों ने चौधरी चरण सिंह हिसार कृषि विश्वविद्यालय में 10 जून को विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यूनिवर्सिटी के थर्ड गेट पर प्रदर्शन करते हुए एचएयू कुलपति का पुतला फूंका।

Advertisement

एसएफआई के यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रोहित, डीएएसएफआई के प्रेसिडेंट सिमरन मुंडे व एएसएपी के प्रेसिडेंट भारत बराड़ ने संयुक्त प्रेस बयान देते हुए बताया कि घटना उस समय हुई जब छात्र यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप नीति में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। पहले 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 25 प्रतिशत छात्रों तक सीमित कर दिया गया है। इस बदलाव से हजारों मेहनती छात्रों का हक छिन जाएगा, जिनकी मेहनत को अब नजरअंदाज किया जाएगा। छात्र सिर्फ यह चाहते थे कि कुलपति उनसे मिलकर उनकी बात सुनें, लेकिन प्रशासन ने उनकी आवाज़ को दबाने के लिए पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड्स का इस्तेमाल किया।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी छात्र संगठन एकजुटता दिखाते हुए एचएयू प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज का कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। सरकार से मांग करते हैं कि एचएयू के सभी विद्यार्थियों की मांगों को जल्द से जल्द माना जाए और लाठीचार्ज में सम्मिलित सभी प्रोफ़ेसरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा दी जाए और कुलपति को तुरंत प्रभाव किया से बर्खास्त किया जाए। पुतला दहन करते समय अभिषेक अनिकेत सिंह, शुभम राणा, करण गाबा, सनी, गौरव मेहरा, जगतार सिंह, मोहित, साहिल, नसीब, आदित्य आदि साथी मौजूद रहे।

Advertisement
×