मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुवि की शोधार्थी पुष्पा को यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में प्रथम रैंक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की शोधार्थी पुष्पा ने जून 2025 में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा - जूनियर रिसर्च फेलोशिप (यूजीसी नेट जेआरएफ) परीक्षा में 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त कर पूरे भारत में जनरल कैटेगरी में...
कुरुक्षेत्र में बुधवार को छात्रा को सम्मानित करते कुलसचिव व अन्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की हिंदी विभाग की शोधार्थी पुष्पा ने जून 2025 में आयोजित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा - जूनियर रिसर्च फेलोशिप (यूजीसी नेट जेआरएफ) परीक्षा में 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त कर पूरे भारत में जनरल कैटेगरी में प्रथम रैंक प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह शोधार्थी पुष्पा की कड़ी मेहनत एवं परिश्रम का परिणाम है। यूजीसी नेट परीक्षा पास करना छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक व छात्रा पुष्पा के शोध निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने भी छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement
Advertisement
Show comments