Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुवि गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनाव 14 को

कुरुक्षेत्र, 4 फरवरी (हप्र) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव 14 फरवरी को होने निश्चित हुए हैं। चुनावों को लेकर गैर शिक्षक कर्मचारियों में हलचल शुरू हो गई है। चुनावी मैदान में कूदे तीनों ग्रुपों द्वारा आज अपने-अपने...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 4 फरवरी (हप्र)

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव 14 फरवरी को होने निश्चित हुए हैं। चुनावों को लेकर गैर शिक्षक कर्मचारियों में हलचल शुरू हो गई है। चुनावी मैदान में कूदे तीनों ग्रुपों द्वारा आज अपने-अपने समर्थकों की बैठकें आयोजित करके उम्मीदवार के नामों को अंतिम रूप दे दिया है। प्रधान पद के लिए नीलकंठ शर्मा, रामकुमार गुर्जर तथा निवर्तमान प्रधान रजवंत कौर मैदान में हैं। नीलकंठ ग्रुप से वरिष्ठ उपप्रधान पद पर सुरेन्द्र सिंह, उपप्रधान पद पर मुकेश कुमार, महासचिव रविन्द्र तोमर, सह सचिव पद पर मनीष बालडा, प्रैस सचिव पद पर जगदीश सिंह तथा खजांची के पद पर जसवंत सिंह ने आज अपना नामांकन पत्र भरा है। रामकुमार गुर्जर ग्रुप की ओर से वरिष्ठ उपप्रधान पद पर जसबीर सिंह-2, उपप्रधान पद पर रामनाथ, महासचिव पद पर प्रमोद कुमार, सह सचिव के लिए रामकुमार सैनी, प्रैस सचिव के सुनील कुमार-2 तथा खंजाची के लिए बृज भूषण ने नामांकन पत्र भरा है। रजवंत ग्रुप की ओर से वरिष्ठ उपप्रधान पद पर चन्द्रपाल, उपप्रधान के लिए राकेश कुमार, महासचिव के लिए भारत भूषण, सह सचिव कुलदीप बत्रा, प्रैस सचिव राजेश शर्मा तथा खंजाची के लिए विकास कुमार कतिवाल ने अपना नामांकन पत्र भरा है। नामांकन कल 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक वापस लिए जा सकते हैं। चुनाव में में खड़े उम्मीदवारों की घोषणा कल ही दो बजे होगी। चुनावी चिन्ह का वितरण भी कल 3 बजे किया जाएगा।

Advertisement

चुनाव के लिए जो विभिन्न प्रतिनिधि चुने जाने हैं उसके लिए 16 क्षेत्र बनाए गए हैं जिनमें से 7 क्षेत्रों में निर्विरोध उम्मीदवार चुना जाना तय है क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र ए-वन से अकेले प्रताप राम ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दिया है। निर्वाचन क्षेत्र वी-2 से पवन, निर्वाचन क्षेत्र सी-3 से संतोष, निर्वाचन क्षेत्र एल-12 से कर्मवीर शर्मा, निर्वाचन क्षेत्र एम-13 से गुरचरण, निर्वाचन क्षेत्र एन-14 से कृष्ण कुमार तथा निर्वाचन क्षेत्र ओ-15 से सत्यवान ने आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दिया है।

इनके अलावा 9 क्षेत्रों में निर्वाचन क्षेत्र बी-4 से नीलकंठ ग्रुप से सुरज जिंदल, निर्वाचन क्षेत्र एफ-6 से कर्मजीत सिंह, निर्वाचन क्षेत्र जी-7 से जितेन्द्र कुमार सैनी, निर्वाचन क्षेत्र एच-8 से धर्मबीर तथा निर्वाचन क्षेत्र के-11 से सेवा सिंह ने अपना नामांकन पत्र दिया है। दूसरी और राम कुमार गुर्जर ग्रुप से निर्वाचन क्षेत्र ई-5 से विकास हांसी, एफ-6 से हितेश चौहान, जी-7 से कुलवंत, एच-8 से रामबजीर तथा पी-16 से रामपूजन ने नामांकन पत्र भरा है। इसी प्रकार रजवंत कौर ग्रुप से डी-4 से संदीप, ई-5 से दिनेश कुमार, एफ-6 खजान सिंह, जी-7 से जितेन्द्र सिंह, एच-8 से शीशपाल, आई-9 से शुभनारायण, जे-10 से उमेद शर्मा तथा के-11 से तन्वी, पी-16 से सरोज बाला ने नामांकन पत्र दिया है।

निर्वाचन अधिकारी प्रो. विवेक चावला ने बताया कि इस बार चुनाव के कुल 1153 वोटें बनी हैं।

Advertisement
×