बेटे की शादी का न्योता देने समालखा पहुंचे कृष्ण मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा बुधवार को अपने बेटे ऋषि मिड्ढा की शादी का निमंत्रण देने अपने पैतृक आवास समालखा में चाचा राधे श्याम मिड्ढा के पास पहुंचे। इससे पूर्व डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने मॉडल टाउन स्थित रघुनाथ मंदिर में माता रानी के चरणों में बेटे की शादी का पहला निमंत्रण अर्पित किया। उन्होंने माता रानी के चरणों मे चांदी की चरण पादुका भी भेंट की। समालखा पहुंचने पर डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा का समर्थकों ने स्वागत किया। डिप्टी स्पीकर मिड्ढा ने कहा कि आगामी 23 नवंबर को उनके बेटे का विवाह है। समालखा में उनके पैतृक आवास होने के कारण शहर के रघुनाथ मंदिर में बेटे की शादी का पहला निमंत्रण माता रानी को दिया है। साथ ही उन्होंने चाचा राधे श्याम व बाकी परिवार को भी निमंत्रण दिया। उन्होंने शहर के लोगों को भी शादी में पहुंचने का न्योता दिया। इस दौरान पंजाबी सभा के प्रधान मदन लाल चोपड़ा, पार्षद पति विपिन छाबड़ा, गोल्डी अरोड़ा, राधे श्याम मेहंदी रत्ता, मनदीप, अशोक गुलिया, सोनू, राजू सचदेवा व लेखराज खट्टर मौजूद रहे।