सीपीआर की जानकारी होने पर आपात समय में कर सकते हैं मदद : बेनीवाल
जाट शिक्षण संस्थान में जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने शिरकत की।...
जाट शिक्षण संस्थान में जिला रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर जाट हाई स्कूल सोसायटी के प्रधान राजकुमार बेनीवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर जाट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ढिल्लों ने मुख्य अतिथि राजकुमार बेनीवाल, जिला रेड क्रॉस के सचिव रामजीलाल, प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. बीरबल, प्राथमिक चिकित्सा होम नर्सिंग प्रवक्ता दीपक कुमार व अन्य प्रबंधन समिति सदस्यों का स्वागत किया। राजकुमार बेनीवाल ने कहा कि सीपीआर की जानकारी होने पर हम किसी व्यक्ति जिसे अचानक हार्ट अटैक आ जाए या पानी में डूब जाए या फिर एक्सीडेंट हो जाए तो प्राथमिक उपचार से जीवनदान दे सकते हैं। डॉ. बीरबल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य व बाल कल्याण विभाग द्वारा 13 से 17 अक्तूबर तक सीपीआर जागरूकता सप्ताह मनाते हुए आमजन को जागरूक करना है। इस अवसर पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी के उप प्रधान बलजिंदर बनवाला, महासचिव रश्मि ढुल, कोषाध्यक्ष बलकार नैन व सदस्य डॉ. सत्यवान माजरा माैजूद रहे।