कर मुक्त व्यापार समझौते के खिलाफ 13 को प्रदर्शन करेगा किसान मोर्चा
फतेहाबाद में अमेरिका के साथ करमुक्त व्यापार समझौता न करने व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 13 अगस्त को प्रदर्शन किया जाएगा। इस दिन जिलेभर से किसान-मजदूर उपायुक्त कार्यालय के बाहर इकट्ठा होंगे और प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का पुतला फूंका जाएगा। यह निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुक्रवार को फतेहाबाद के उपायुक्त कार्यालय पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान यूनियन एकता उग्राहां जिला प्रधान निर्भय सिंह ने की। मीटिंग में किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त, बीकेयू एकता उग्राहां राज्य सचिव अजय सिधानी, उतम सिंह तलवाड़ी, बंटी कासमपुर, बीकेयू घासीराम के जिला प्रधान लाभ सिंह, बीकेयू खेती बचाओ के जिला प्रधान राजिंद्र सिंह चहल, नछत्तर सिंह अयालकी, सीटू जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा, धर्मपाल जांडली खुर्द शामिल हुए। बैठक के बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपा गया।