उम्र कैद की सजा भुगत रहे किरोड़ी ने लगाया फंदा
Kirori, who is serving life sentence, hanged himself
Advertisement
भिवानी, 15 मई (हप्र) : बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव बलियाली निवासी उम्रकैद की सजा भुगत रहे पैरोल पर आए अनूप उर्फ किरोड़ी ने खेतों में बने तालाब के किनारे खड़े पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार बलियाली निवासी अनूप उर्फ किरोड़ी जो कि पिछले 17 सालों से सिवानी में हुई पुलिस कर्मचारी की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था। अनूप के खिलाफ बवानीखेड़ा थाना व अन्य थानों में धमकी देना, लूटमार करना, डकैती करना मामले दर्ज थे।
Advertisement
जानकारी के अनुसार अनूप 16 अप्रैल को भिवानी जेल से 28 दिन की पैरोल लेकर अपने घर बलियाली आया हुआ था, जिसे 15 मई को वापस जिला जेल पहुंचाना था लेकिन बुधवार को उसने अपने घर से दूर खेतों में बने एक तालाब के किनारे खड़े वृक्ष पर गले में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर परिजन व गांव के अन्य व्यक्ति तालाब पर पहुंचे तथा इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर इतेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement