Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

'किरण चौधरी व श्रुति स्व. बंसीलाल के पद चिन्हों पर चलकर करवा रहीं विकास'

'Kiran Chaudhary and Shruti are following the footsteps of late Bansi Lal'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पूर्व मुख्यमंत्री स्व बंसीलाल की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव गोलागढ़ में उनकी समाधि स्थल पर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 28 मार्च (हप्र)पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ बंसीलाल की 19वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव गोलागढ़ में उनकी समाधि पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। शीशराम चेयरमैन ने कहा कि स्व चौधरी बंसीलाल एक युग एवं विकास पुरुष थे। उन्होंने गांव-गांव तक बिजली, पानी, सड़क पहुंचाई। उनकी कथनी और करनी एक जैसी थी और उन्होंने रेतीले टीलों में लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम के द्वारा पानी पहुंचाया।उन्होंने भिवानी और महेंद्रगढ़ जैसे क्षेत्र में ईख और धान के सपनों को पूरा किया।
Advertisement

'विरासत को आगे बढ़ा रहीं'

उन्होंने कहा कि स्व चौधरी बंसीलाल व स्व चौधरी सुरेंद्र सिंह की विरासत को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी आगे बढ़ा रही है। उनके पद चिन्हों पर चलकर आमजन की भलाई के लिए क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवा रही है। स्व चौधरी बंसी लाल की पोती श्रुति चौधरी भी अपने दादा और पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है। स्व चौधरी बंसीलाल की नेक नियत और नीति के बूते 1966 में बना हरियाणा प्रदेश आज न केवल देश का बल्कि वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी और खुशहाल राज्य बन कर उभरा है ।

शीशराम चेयरमैन, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, कृष्ण लेघा और ठाकुर अमर सिंह ने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने हरियाणा के हर गांव को बिजली और सड़क मार्ग से जोड़ा, पीने के पानी की व्यवस्थाएं करवाई। किसान के खेत को पानी मिले इसलिए लिफ्ट इरीगेशन स्कीम जैसे मेगा प्रोजेक्ट लाये गए जो की न केवल देश का बल्कि एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था।

एसवाईएल नहर को नेशनल प्रोजेक्ट बनाया

एसवाईएल नहर के निर्माण को नेशनल प्रोजेक्ट बनवाने वाले भी चौ बंसीलाल थे। विकास पुरुष चौ• बंसीलाल की ही दूरगामी सोच थी जिसकी बदौलत उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए पूरे प्रदेश में स्कूल, कॉलेज और विश्विद्यालयों की स्थापना करवाई। उन्होंने कभी जाती-धर्म या क्षेत्रवाद की राजनीती नहीं की, वह सारे प्रदेश को एक समान नज़र से देखते थे। इसलिए आज हरियाणा प्रदेश के इस महान नेता चौ• बंसीलाल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी की प्रदेश के सभी लोग उनके दिखाए रास्ते पर चले और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए अपने प्रदेश और देश को मजबूत करें।

इस अवसर पर शीशराम चेयरमैन, हरिसिंह, कृष्ण लेघा, अमर सिंह, प्रदीप गोलागढ़, सुरेश कुमार गोलागढ़, धर्मपाल शर्मा, अजीत सरपंच, संदीप गोलागढ़, रमेश लालावास, सतीश, पूर्व बीडीसी सुरेंद्र शर्मा लाला, राजेश धनखड, ताराचंद शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, जयपाल, चंद्रभान, बृजेश बीडीसी, सुनील पत्थरवाली समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
×