पंजाब से अपहृत बच्चे सहित अपहणकर्ता दंपति गिरफ्तार
सीआईए सिरसा पुलिस ने पंजाब के खन्ना क्षेत्र के माछीबाड़ा से अपहृत बच्चे को सिरसा में बरनाला रोड से नाकाबंदी कर बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने उस बच्चे को आगे बेचने की नीयत से अपहृत किया था। पकड़े गए आरोपियों को पंजाब पुलिस के सुपुर्द किया गया।
जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी उप निरीक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि आज सुबह प्रबंधक थाना माछीवाड़ा, जिला खन्ना (पंजाब) से सूचना प्राप्त हुई कि उनके क्षेत्र से एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण हो गया है तथा अपहरणकर्ताओं के सिरसा क्षेत्र की ओर आने की आशंका है। सूचना मिलते ही सीआईए प्रभारी की टीम ने पंजाब रोडवेज की एक बस की तलाशी ली। तलाशी के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति व उनके साथ तीन वर्षीय बच्चा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान संतोष पंडित वासी दुबडबाना, बिहार तथा उसकी पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है।