खुशी सैनी ने एशियन कुराश में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास
खुशी सैनी ने एशियन कुराश चैंपियनशिप में कैडेट वर्ग के 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। खुशी की इस उपलब्धि पर मंगलवार को मूनलाइट पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह...
Advertisement
खुशी सैनी ने एशियन कुराश चैंपियनशिप में कैडेट वर्ग के 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
खुशी की इस उपलब्धि पर मंगलवार को मूनलाइट पब्लिक स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी और विद्यालय संचालक पालाराम सैनी ने उसे नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। खुशी सैनी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सतीश सैनी कैथल के हिंद सिनेमा के पास चाय की रेहड़ी लगाते हैं और माता गृहिणी हैं। खुशी ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने नेशनल कुराश चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।
Advertisement
इसके अलावा उन्होंने कैडेट नेशनल जूडो चैंपियनशिप और मणिपुर में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में भी भाग लिया था। पालाराम सैनी ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा बनते हैं।
Advertisement
×