एशियन गेम्स में कैथल की खुशी ने जीता कांस्य पदक
डीसी प्रीति व भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने किया सम्मानित
कैथल की बेटी खुशी ने बहरीन में चल रहीं एशियन गेम्स के कुराश मुकाबले में कांस्य पदक जीतकर न केवल कैथल बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। कांस्य पदक जीतकर कैथल लौटने पर डीसी प्रीति व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने मेडल पहनाकर खुशी का स्वागत किया और बधाई दी। उनके साथ एसडीएम अजय सिंह भी मौजूद रहे। डीसी प्रीति ने कहा कि खुशी की यह जीत कैथल के उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत है जो विपरीत परिस्थितियों में भी बड़े सपने देखने का हौसला रखते हैं। इस कांस्य पदक से पहले खुशी ने पिछले महीने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन चैंपियनशिप के कुराश मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता था।
बता दें कि खुशी के पिता सतीश कुमार सैनी कैथल में पुराने हिंद सिनेमा के पास एक चाय की रेहड़ी लगाते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने बेटी के सपनों को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खुशी के पिता प्रतिदिन सुबह-शाम उन्हें प्रशिक्षण के लिए स्टेडियम छोड़कर जाते हैं और साथ में अपनी आजीविका भी चलाते हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने खुशी व उसके पिता को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि दर्शाती है कि प्रतिभा और कड़ी मेहनत किसी भी आर्थिक बाधा से बड़ी होती है।
खुशी के कोच जोगिंद्र व संदीप कुमार ने बताया कि खुशी पिछले दो सालों से कुराश खेल से जुड़ी हैं। इस खेल से पहले वह कुश्ती खेलती थीं।

