'युवा शक्ति को सही दिशा देने वाला प्रेरणादायी अभियान है खेल उत्सव'
सांसद खेल महोत्सव का ग्रैंड फिनाले आज, मुख्यमंत्री सैनी होंगे मुख्यातिथि
खेल महोत्सव के संयोजक सांसद सुभाष बराला ने लिया तैयारियों का जायजा
सिरसा लोकसभा खेल महोत्सव का ग्रैंड फिनाले शनिवार को एमएम कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। मुख्यातिथि के रूप में सीएम नायब सैनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुभाष बराला करेंगे। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में सिरसा लोकसभा के 9 विधानसभाओं से 4500 खिलाड़ी भाग लेंगे और कबड्डी का फाइनल मुकाबला मुख्यमंत्री देखेंगे। डीसी डाॅ. विवेक भारती ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनज़र जिले में कुल 814 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जिनमें 6 उप-पुलिस अधीक्षक, 15 निरीक्षक, 47 उप-निरीक्षक, 488 सिपाही, 190 होमगार्ड तथा 74 एसपीओ शामिल हैं। सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए 8 नाके स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल, मार्गों, पार्किंग स्थलों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रत्येक स्थान पर पुलिस कर्मियों की सतर्क निगरानी रहेगी। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल, विशेष शाखा के अधिकारी, बम निरोधक दस्ते तथा डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई है।
वहीं शुक्रवार शाम सिरसा लोकसभा संसद खेल महोत्सव के संयोजक व सांसद सुभाष बराला ने एमएम कॉलेज में होने वाले आयोजित ग्रैंड फिनाले की तैयारियों का जायजा लिया। सांसद बराला ने तीन दिन चलने वाले ग्रैंड फिनाले में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के खाने व ठहरने की व्यवस्था देखी। सांसद बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में प्रारंभ किए गए सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को खेलों के माध्यम से ऊर्जा, अनुशासन, फिटनेस और सकारात्मक दिशा देना है। सिरसा लोकसभा क्षेत्र में यह महोत्सव ब्लॉक, विधानसभा और लोकसभा सहित 3 चरणों में आयोजित किया गया है। लोकसभा स्तर की इस विशाल प्रतियोगिता में लगभग 4,000 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बराला ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवा शक्ति को सही दिशा देने वाला प्रेरणादायी अभियान है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और खेल भावना नई ऊंचाइयों तक पहुंचती है। इस अवसर पर हरकोफेड के चेयरमैन वेद फुला, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रवीण जोड़ा, जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य, गुलशन हंस व राकेश भाम्भू मौजूद रहे।
जिले में 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे सीएम
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री इस दौरान 28.42 करोड़ रुपये की 8 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 23.15 करोड़ की जिले की कुल 3 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में टोहाना में 10 करोड़ 42 लाख 13 हजार रुपये से बना नया बस स्टैंड, नगर पालिका जाखल मंडी में 7 करोड़ 5 लाख रुपये से बना मल्टी कॉम्प्लेक्स, गांव म्योंद में 5 करोड़ 68 लाख रुपये से बना 33 केवी सब स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री 5.26 करोड़ रुपये की जिला की कुल 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में गांव मूसा खेड़ा में 35 लाख 25 हजार रुपये से बनने वाली गांव की फिरनी, गांव साधनवास में 48 लाख 1 हजार रुपये से बनने वाले इंटरलोक रास्ता कालिया रोड से जम्मू ढाणी तक, गांव चांदपुरा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 2 करोड़ 16 लाख 69 हजार रुपये से 12 नये कमरे, एनएसक्यूएफ लैब व चारदिवारी, गांव करंडी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 97 लाख 68 हजार रुपये से छह नये कमरे, एनएसक्यूएफ लैब व छह पुराने कमरों की मरम्मत तथा गांव पारता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक करोड़ 28 लाख 97 हजार रुपये से चार एसीआर, शौचालय, प्रार्थना शेड, चाहरदीवारी, वाटर टैंक व इंटरलोक रास्ते का निर्माण शामिल हैं।
नरवाना से 400 खिलाड़ी लेंगे भाग, विजेंदर, योगेश्वर व बबीता फौगाट बढ़ाएंगे उत्साह
नरवाना (निस) : फतेहाबाद में होने वाला महोत्सव के अंतिम चरण में नरवाना से कुल 400 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनके साथ 20 अधिकारी और 20 कोच भी शामिल होंगे। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में खिलाड़ियों को सुरक्षित और सुचारू रूप से एमएम कॉलेज तक पहुंचाने के लिए हरियाणा रोडवेज की 6 विशेष बसों की व्यवस्था की गई है। नरवाना टीम की जिम्मेदारी इस बार मंत्री कृष्ण बेदी के पुत्र करण प्रताप सिंह को सौंपी गई है, जो महोत्सव के संयोजक के रूप में पूरे दल का नेतृत्व करेंगे। वहीं सह-संयोजक कुलदीप कमांडो ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश की शीर्ष नेतृत्व और खेल आइकॉन की भव्य उपस्थिति रहने वाली है। आयोजन के संयोजक हरकोफैड के चेयरमैन वेद फुलां पूरे कार्यक्रम की निगरानी और संचालन की भूमिका निभाएंगे। ओलंपिक मेडलिस्ट बॉक्सर विजेंदर सिंह, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और इंटरनेशनल रेसलर बबीता फौगाट की उपस्थिति से खिलाड़ी ही नहीं बल्कि दर्शक भी रोमांचित होंगे।

