खेल महाकुंभ 2025 : कयाकिंग एंड कैनोइंग में पुरूषों में सोनीपत बना ओवर ऑल चैंपियन
सोनीपत में खेल विभाग हरियाणा द्वारा खेल महाकुंभ 2025 के दौरान गांव आहुलाना स्थित भगत सिंह वाटर स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित राज्य स्तरीय कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनीपत की पुरुष टीम ने ओवरऑल प्रथम तथा महिला टीम ने तीसरा स्थान हासिल कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जिलों से 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में असफल होने वाले खिलाड़ी निराश न होकर अपनी कमियों का पता लगाएं कि उन्हें कहां और अधिक मेहनत करने के जरूरत है। उन कमियों को दूर करते हुए वे कड़ी मेहनत करें ताकि भविष्य में प्रतियोगिता जीतकर अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सके।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। इनकी मेहनत और लगन ही हरियाणा को खेलों के क्षेत्र में अग्रणी बनाए हुए है। खेल विभाग खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।