खेड़ी बुरा की बेटी प्रिया लाखवान बनी न्यायधीश, जिले का नाम रोशन किया
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बुरा की होनहार बेटी प्रिया लाखवान ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर न्यायाधीश (जज) के पद पर नियुक्ति पाई है। प्रिया ने प्रदेश स्तर पर 5वां रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव खेड़ी बुरा और जिला चरखी दादरी का मान-सम्मान बढ़ाया है।विधायक सुनील सांगवान व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर ने कहा कि प्रिया की उपलब्धि प्रत्येक बेटी और युवा के लिए प्रेरणास्रोत है। प्रिया लाखवान ने अपनी लगन, परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त कर सिद्ध कर दिया है कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो किसी भी लक्ष्य को पाना असंभव नहीं। उन्होंने प्रिया लाखवान और उनके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई दी है।
गौरतलब है कि प्रिया लाखवान ने अपनी तैयारी घर पर रहकर ही की और कठिन परिश्रम व अनुशासन के बल पर सफलता का परचम लहराया। उनके पिता राजेश सैन बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं और साधारण परिवार से होने के बावजूद प्रिया ने यह सिद्ध कर दिखाया कि सही दिशा में की गई मेहनत हमेशा सफलता दिलाती है।