मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

खड़ालवा मटौर खेड़ी भांलग सेवा समिति ने किया पौधारोपण

खड़ालवा मटौर खेड़ी भांलग सेवा समिति कैथल द्वारा गांव मटौर के खेल स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सतबीर सिंह कैत रेंज अधिकारी कैथल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सरपंच मटौर व समिति प्रधान पाल...
कैथल की खड़ालवा मटौर खेड़ी भांलग सेवा समिति पौधे लगाते हुए। -हप्र
Advertisement

खड़ालवा मटौर खेड़ी भांलग सेवा समिति कैथल द्वारा गांव मटौर के खेल स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सतबीर सिंह कैत रेंज अधिकारी कैथल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश सरपंच मटौर व समिति प्रधान पाल सिंह मौण ने की। मंच संचालन दलीप सिंह मटौर रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। सतबीर सिंह कैत ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। पाल सिंह व समिति सदस्यों ने पर्यावरण संतुलन व संरक्षण के लिए मिशन का संकल्प लिया। दलीप सिंह ने बच्चों व ग्रामीणों को एक पौधा मां के नाम लगाने की अपील की। मटौर खेड़ी भांलग सेवा समिति कैथल ने पौधों में दवाई डलवाने के लिए 1100 रुपये स्टेडियम समिति को प्रदान किए। कार्यक्रम में समिति सदस्य अनिरुद्ध शर्मा, बलबीर सिंह भांलग, डा. हरबिलास, मास्टर नरेश, जगमग मौण, राम मेहर, भगवाना राम विजय शर्मा उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments