मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा दिवस पर खाप फोगाट करेगी प्रतिभाओं को सम्मानित

सर्वजातीय खाप फोगाट द्वारा एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम में सम्मान समारोह आयोजित करते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कई गांवों में...
चरखी दादरी के गांव ढाणी फोगाट में मंगलवार को कार्यक्रम का न्योता देते खाप पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

सर्वजातीय खाप फोगाट द्वारा एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम में सम्मान समारोह आयोजित करते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कई गांवों में पहुंचकर न्योता दिया।

खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप पिछले काफी वर्षों से मेधावी बच्चों को सम्मानित करती आ रही है। समारोह में फोगाट खाप के तहत आने वाले गांवों की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

मंगलवार को पदाधिकारियों ने गांव रामनगर, ढाणी फोगाट व टिकान कलां में ग्रामीणों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी, जल, थल और वायु सेना के कमीशंड ऑफिसर, आइएएस, आइपीएस, आइएफएस, एचसीएस, एचपीएस, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय टापर, बोर्ड परीक्षा टापर, पीएमटी और आईआईटी-नीट में चयनित विद्यार्थियों को सम्मान मिलेगा। स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी पत्नियों को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा।

इस अवसर पर कला सिंह, राजबीर सिंह, बलराज फोगाट, कुलदीप फोगाट डीईओ, रामकुमार फोगाट, राजबीर सिंह, गज्जे नम्बरदार, सतबीर पंच व लीलू राम इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाटबाबा स्वामी दयाल धामसर्वजातीय खाप फोगाटसुरेश फोगाटहरियाणा दिवस
Show comments