हरियाणा दिवस पर खाप फोगाट करेगी प्रतिभाओं को सम्मानित
सर्वजातीय खाप फोगाट द्वारा एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम में सम्मान समारोह आयोजित करते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कई गांवों में...
सर्वजातीय खाप फोगाट द्वारा एक नवंबर को हरियाणा दिवस पर दादरी के बाबा स्वामी दयाल धाम में सम्मान समारोह आयोजित करते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। खाप के प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कई गांवों में पहुंचकर न्योता दिया।
खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप पिछले काफी वर्षों से मेधावी बच्चों को सम्मानित करती आ रही है। समारोह में फोगाट खाप के तहत आने वाले गांवों की प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
मंगलवार को पदाधिकारियों ने गांव रामनगर, ढाणी फोगाट व टिकान कलां में ग्रामीणों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी, जल, थल और वायु सेना के कमीशंड ऑफिसर, आइएएस, आइपीएस, आइएफएस, एचसीएस, एचपीएस, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय टापर, बोर्ड परीक्षा टापर, पीएमटी और आईआईटी-नीट में चयनित विद्यार्थियों को सम्मान मिलेगा। स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी पत्नियों को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर कला सिंह, राजबीर सिंह, बलराज फोगाट, कुलदीप फोगाट डीईओ, रामकुमार फोगाट, राजबीर सिंह, गज्जे नम्बरदार, सतबीर पंच व लीलू राम इत्यादि मौजूद रहे।