वीरेश शांडिल्य को धमकाने का आरोपी खालिस्तानी समर्थक अम्बाला से गिरफ्तार
पुलिस ने सोमवार को वीरेश शांडिल्य को धमकी देने वाले खालिस्तानी समर्थक बठिंडा के मनजोत सिंह को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया। यहां से उसे 11 अप्रैल तक जेल भेज दिया गया है। खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक मनजोत सिंह ने वीरेश शांडिल्य को 28 मार्च को धमकी दी थी कि वह खालिस्तान के खिलाफ बोलता है इसलिए उसे अंबाला शहर आकर मौत के घाट उतारेंगे।
धमकी देने वाले ने अपने आप को तलवंडी साबो का बताया था और कहा था कि वह बुडा दल 96 करोड़ी से बोल रहा है। अंबाला पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक मनजोत सिंह को मात्र 10 दिन में गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर रवि कुमार ने मनजोत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही। हरियाणा सरकार भी वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने पर सम्मानित कर चुकी है। पिछले दिनों उन्होंने हिमाचल में खालिस्तान व भिंडरावाला के खिलाफ प्रदर्शन किया था।