युवाओं को नशे से दूर रखना क्रिकेट लीग का मुख्य उद्देश्य : रोबिन माइकल
युवा शक्ति क्रिकेट लीग का समापन, पबाना हसनपुर ने जीती ट्रॉफी
खेल के मैदान में जोश, संघर्ष और जज्बे का शानदार नजारा देखने को मिला। युवा शक्ति क्रिकेट लीग का समापन उत्साह और उमंग के साथ हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम उपली और टीम पबाना हसनपुर के बीच खेला गया। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया और मैदान का हर क्षण रोमांच से भर गया। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम पबाना हसनपुर ने शानदार प्रदर्शन किया। 10 ओवर में 4 विकेट खोकर टीम ने 121 रन बनाए और उपली की टीम के सामने कड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में उपली की टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 90 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह पबाना हसनपुर ने संघर्षपूर्ण मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतियोगिता का आयोजन रोबिन माइकल ने किया। रोबिन माईकल वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। वे युवाओं को न सिर्फ खेलों की ओर आकर्षित कर रहे हैं बल्कि शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक सद्भाव को भी मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट लीग का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर करना और उन्हें खेल की ओर प्रेरित करना था। युवा शक्ति ही समाज का भविष्य है और यदि उन्हें सही दिशा मिले तो समाज में सकारात्मक बदलाव आना तय है। उन्हाेंने कहा कि युवा शक्ति क्रिकेट लीग ने यह साबित कर दिया कि जब खेल और समाज सेवा साथ आते हैं, तो न केवल युवा प्रेरित होते हैं बल्कि समाज में नई ऊर्जा और भाईचारे का संचार भी होता है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पराग गाबा, समाज सेवी विजय माइकल, विनोद सरपंच, दिलबाग पूर्व सरपंच, लाडी संधू, ललित, जसबीर पानू, साहिल डाबर, नवनीत नेवल, शेर सिंह, सतपाल सिंह मौजूद रहे।