मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मां काली शिव शनि मंदिर में कथा का आयोजन

मां काली शिव शनि मंदिर, धरोदी रोड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव और उल्लास के साथ किया गया। कथावाचक पुजारी रोशन लाल वेदपाठी ने अपनी मधुर वाणी से भगवान की महिमा का...
नरवाना में मां काली शिव शनि मंदिर में कथा के दौरान आशीर्वाद प्राप्त करते अतिथि। -निस
Advertisement

मां काली शिव शनि मंदिर, धरोदी रोड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव और उल्लास के साथ किया गया। कथावाचक पुजारी रोशन लाल वेदपाठी ने अपनी मधुर वाणी से भगवान की महिमा का गुणगान किया, जिसे सुनने के लिए मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा के दौरान, पुजारी वेदपाठी ने भगवान कृष्ण की मनमोहक रासलीला और उनके विवाह की कथा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि किस तरह भगवान ने अपनी लीलाओं के माध्यम से भक्तों को धर्म और प्रेम का मार्ग दिखाया। रासलीला का वर्णन सुनते ही सभी भक्तजन भाव-विभोर हो गए और पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। उन्होंने भक्ति और सद्कर्मों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सच्ची भक्ति हमें जीवन में सही दिशा दिखाती है और सत्कर्मों से ही हम ईश्वर के करीब जा सकते हैं। इस पावन अवसर पर, विश्वास फाउंडेशन के संयोजक गौरव शर्मा ने बताया कि कथा के छठे दिन मुख्य यजमान के रूप में विजय गोयल और श्यामलाल मित्तल ने भाग लिया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जियालाल गोयल और रोहताश सिंगल उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments