मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूपीएससी में फायर ब्रिगेड अधिकारी की बेटी कशिश को 111वां रैंक

यमुनानगर पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
यमुनानगर में रविवार को कशिश कालरा का स्वागत करते परिजन एवं अन्य। - हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 27 अप्रैल (हप्र)यमुनानगर की कशिश कालरा ने यूपीएससी में 111 रैंक हासिल किया है। कशिश ने अपनी दसवीं की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल यमुनानगर में की जबकि जमा दो की पढ़ाई डीपीएस आरके पुरम दिल्ली से की और उसके बाद लेडी श्री राम कॉलेज में दाखिला लिया। कशिश ने दूसरे अटेम्प्ट में यह रैंक हासिल किया है। कशिश की मां कविता और पिता गुलशन कालरा ने बताया कि दसवीं में कशिश ने स्कूल में टॉप किया था। इसी तरह जमा दो में भी वह अव्वल रही।

Advertisement

कशिश कालरा रविवार को यमुनानगर पहुंची। जहां उनके परिजनों एवं सामाजिक संस्थाओं एवं मित्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर कशिश ने जहां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत, माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया और कामयाबी के टिप्स विद्यार्थियों के लिए शेयर किए।

Advertisement
Show comments