कर्णराज सिंह तूर बने मोहनपुर सोसायटी के चेयरमैन
सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी कर्णराज सिंह तूर सर्वसम्मति से मोहनपुर प्राथमिक सोसायटी के चेयरमैन तथा सत्यादेवी हबाना उपचेयरमैन चुन लिए गए हैं। 10 गांवों व मोहनपुर तथा तिगरी दो सेंटर्ज पर आधारित इस सोसायटी के कुल 9 सदस्य हैं, जिन्होंने सर्वसम्मति...
Advertisement
सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी कर्णराज सिंह तूर सर्वसम्मति से मोहनपुर प्राथमिक सोसायटी के चेयरमैन तथा सत्यादेवी हबाना उपचेयरमैन चुन लिए गए हैं। 10 गांवों व मोहनपुर तथा तिगरी दो सेंटर्ज पर आधारित इस सोसायटी के कुल 9 सदस्य हैं, जिन्होंने सर्वसम्मति से यह चुनाव किया।
सदस्यों में सचिन खेड़ा, सुभाष चंद खेड़ा, जंगबीर सिंह पूर्व सरपंच मोहनपुर, बलवान सिंह, मायाराम, राकेश शर्मा कतलाहरी, कर्णराज सिंह तूर व सत्यादेवी शामिल हैं।
Advertisement
तूर ने यह जानकारी देेते हुए बताया कि किसानों को खाद व बीज आदि की सप्लाई सुचारु रूप से व अनुशासित ढंग से वितरण करना सबका मुख्य कार्य होगा।
Advertisement
×