मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

करनाल के युवक की किडनी खराब होने पर अमेरिका में मौत

पिछले साल 40 लाख लगाकर गया था कनाडा, वहां से अमेरिका
Advertisement

खंड मूनक के गांव बाल राजपूताना के एक युवक की अमेरिका में तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मिट्ठू ने बताया कि मेरा बड़ा भाई सन्नी निवासी बाल राजपूताना पिछले साल अप्रैल में कनाडा गया था। उसके बाद वह 3 महीने कनाडा में रहकर वहां से अमेरिका चला गया। भाई मिट्ठू ने बताया कि 9 अगस्त को फोन आया कि वह चक्कर खाकर गिर गया । उसको उसके मित्र ने अस्पताल में दाखिल किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान सन्नी की मौत हो गई। वहां उसके दोस्तों ने बताया कि उसकी किडनी फेल होने के कारण उसकी मौत हो गई । काफी देखरेख करने के बाद वह उसे बचा नहीं सके। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने भाई को भेजने में 40 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा। यह पैसे रिश्तेदारों व प्लाॅट बेचकर बैंक से लोन कर इस बड़ी रकम को लगाया । परंतु यह रकम अभी चुकाई भी नहीं थी कि उसके भाई के साथ इतना बड़ा हादसा हो गया जिसको सुनकर उसकी पत्नी को बार-बार दौरे पड़ने लगे। मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे 4 वर्षीय लड़का और 11 वर्षीय लड़की को छोड़कर चले गए। उसने बताया कि 15 वर्ष पहले पिता की मृत्यु हो चुकी थी। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर नंबर पर था । उसके छोटे भाई ने बताया कि उसके बड़े भाई के भी दो ऑपरेशन हो चुके हैं । उसने अपने परिवार की हालत सुधारने के लिए इतना बड़ा रिस्क लिया जो उसके काम नहीं आया ।

Advertisement
Advertisement