Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गन्ना के भुगतान में करनाल शुगर मिल प्रदेश में प्रथम

बिजली और वेस्ट से करोड़ों का लाभ, पहली बार मुनाफा कमाने वाली सहकारी इकाई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एमडी हितेंद्र कुमार
Advertisement

करनाल, 6 जुलाई (हप्र)

करनाल की सहकारी शुगर मिल प्रदेश के दूसरे मिलों के सामने मॉडल बनकर उभरी है। शुगर मिल ने समय पर किसानों को गन्ने का भुगतान कर दिया, इसके साथ ही वह प्रदेश में अव्वल आयी है। गन्ने के वेस्ट से अतिरिक्त कमाई कर शुगर मिल ने करोड़ों रुपए की अतिरिक्त कमाई की हैं। जिससे शुगर मिल पहली बार मुनाफा कमाने वाली सहकारी इकाई बन गई है।

Advertisement

एमडी हितेंद्र कुमार

मिल के प्रबंध निदेशक हितेन्द्र कुमार ने कहा कि शुगर मिल और किसानों के बीच बेहतर तालमेल के चलते हम गन्ना किसानों को समय पर भुगतान कर रहे हैं और किसान भी शुगर मिल के साथ पूरा सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि 18 मेगावाट बिजली उत्पादन किया है, जिसमें 6 मेगावाट तक की आंतरिक खपत के बाद बाकी बिजली एचपीपीसी को भेजी जा रही है। हरियाणा बिजली खरीद केंद्र को बिजली की आपूर्ति कर मिल ने चालू पेराई सत्र के दौरान 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित की है। मिल ने अपनी पेराई क्षमता को 2,200 टन गन्ना प्रतिदिन से बढ़ाकर 3,500 टीसीडी कर लिया है। मिल एमडी ने बताया कि तकनीकी दक्षता, पेराई क्षमता और किसानों को समय से भुगतान के चलते करनाल शुगर मिल प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अनेक अवार्ड हासिल कर चुकी है।

किसानों के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर शुरू

महाप्रबन्धक ने कहा कि किसानों को उनकी फसल की बिक्री के पांच दिनों के भीतर भुगतान किया जा रहा है। इस प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और किसानों का समय बचाने के लिए एक एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन टोकन प्रणाली लागू की गई है, जिससे किसान अपनी डिलीवरी की योजना कुशलतापूर्वक बना सकते हैं और कतार के आंकड़ों की जांच कर सकते हैं। ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था करने में असमर्थ किसानों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने किया मिल एमडी को सम्मानित

गन्ने के समय पर भुगतान और सुविधाओं को लेकर गन्ना उत्पादक किसानों और भारतीय किसान यूनियन ने करनाल शुगर मिल प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने कहा किसान यूनियन केवल आंदोलन नहीं करती बल्कि सरकार और प्रशासन के अच्छे कार्यों का सम्मान भी करना जानती है। उन्होंने कहा कि करनाल शुगर मिल ने किसानों के लिए सराहनीय कार्य किए हैं जिसके लिए आज मिल प्रबंधन का सम्मान किया जा रहा है।

Advertisement
×