करनाल, 7 मार्च (हप्र)राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पुलिस जवानों में अनुशासन की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर अनुशासन, शिष्टाचार और नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारना चाहिये। अनुशासन की देश को महान बनाता है।राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 73वें आॅल इंडिया पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों का अभिनंदन और आयोजन के लिए अधिकारियों को भी बधाई देते हुए कहा कि उच्च मनोबल व दृढ़ निश्चय से सभी कठिनाइयों को सामना किया जा सकता है। सफलता के लिए जीवन में धैर्य और अनुशासन जरूरी है। खेलों में भी ये जीत की पूंजी हैं। उन्होंने कहा कि खेल आपसी समझ को बढ़ावा देते हैं। इनसे सहयोग की प्रेरणा मिलती है। जीत के लिए जरूरी है कि खिलाड़ी निजी यश के लिये न खेले। खेलों से टीम व सहयोग की भावना से काम करने की शिक्षा मिलती है। प्रतियोगिता में 791 पुरुष और 297 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।प्रदेशभर के पुलिस अधिकारी रहे मौजूदहरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने अखिल भारतीय पुलिस खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। 73 वें आॅल इंडिया पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर के आयोजन के लिये सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस मौके पर हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. एएस चावला अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केके राव रोहतक रेंज, अंबाला रेंज के आईजी शिबास कविराज, करनाल रेंज के आईजी कुलदीप सिंह, आयोजन सचिव ओमप्रकाश नरवाल, सोनीपत की पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन, पीटीसी सुनारिया के महानिरीक्षक शिवचरण, उप महानिरीक्षक सुरेंद्र पाल, उपायुक्त उत्तम सिंह, एसपी करनाल गंगाराम पूनिया, पानीपत के एसपी लोकेंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र के वरूण सिंगला, पुलिस अधीक्षक एचपीए पुष्पा खत्री, पुलिस अधीक्षक कमांडो नेवल राजेंद्र मीणा आदि मौजूद रहे।