करनाल : विधायक योगेन्द्र राणा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पर विधायक योगेन्द्र राणा ने शुक्रवार को नई अनाज मंडी परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली। बतौर मुख्यातिथि विधायक ने समारोह में बलिदानी सैनिकों के परिजनों और युद्ध वीरांगनाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ सराहनीय कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि आज का यह दिन करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है, मां भारती के असंख्य वीरों ने, अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने, शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा प्राथमिकता दी है। विधायक ने कहा कि आज भारत केवल सांस्कृतिक और, सैन्य शक्ति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक शक्ति के रूप में भी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक योगेन्द्र राणा ने जिन बलिदानी सैनिकों के परिजनों और युद्घ वीरांगनाओं को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर एसडीएम राहुल, डीएसपी गौरखपाल राणा, तहसीलदार नवजीत कौर बराड़, नपा चेयरपर्सन सुनीता रानी मौजूद रहे।