2.90 करोड़ से होगा करनाल की लाइब्रेरी का नवीनीकरण
विधायक और महापौर ने की विकास कार्यों की शुरुआत्र विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणु बाला गुप्ता ने करनालवासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक और मेयर ने शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित लाइब्रेरी को डिजिटल...
विधायक और महापौर ने की विकास कार्यों की शुरुआत्र
विधायक जगमोहन आनंद और मेयर रेणु बाला गुप्ता ने करनालवासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। विधायक और मेयर ने शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित लाइब्रेरी को डिजिटल बनाने के कार्य का शुभारंभ किया। वार्ड 12 में दयाल टावर वाली गली में पार्क व गालियों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। शाम को वार्ड नंबर सात में अर्जुन गेट के सामने कार्य का शुभारंभ किया गया। इसके बाद वार्ड नंबर 20 मेें गांधी नगर गली नंबर 10 व 11 में कार्य की शुरूआत की गई।
इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि लाइब्रेरी के नवीनीकरण की शुरूआत आज की गई है। पहली मंजिल बनाने और अन्य कार्यों पर लगभग दो करोड़ 98 लाख रुपए खर्च होंगे। एक साल में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वह समय-समय पर यहां आकर औचक निरीक्षण भी करेंगे ताकि निर्माण कार्य में कोई कमी न रहे।
हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए योजनाएं लागू कर रही है। उनके प्रति अपना दायित्व निभा रही है। लाइब्रेरी में आने वाले बच्चों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। कोई कमी है तो उसे प्रभावशाली ढंग से दुरुस्त किया जाएगा।
मेयर रेणु बाला गुप्ता ने कहा कि लाइब्रेरी की पहली मंजिल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाया जाएगा। लिफ्ट की व्यवस्था रखी जाएगी। बच्चों को सभी सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत हैं।

