करनाल : कार्रवाई के बावजूद पनप रही अवैध कालोनियां
करनाल शहर के चारों ओर अवैध कॉलोनियों का व्यापार तेजी फैल रहा है, जो अब अन कंट्रोल हो चुका है। रोक के बावजूद रसूखदार कई कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनियां स्पीड से काटने में जुटे है, जिससे सरकार को जहां भारी राजस्व का नुकसान पहुंच रहा तो अवैध कॉलोनियां काटने वाले करोड़ों का फायदा उठाने में जुटे है। जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा पिछले 20 माह में अकेले करनाल शहर में पनप रही 50 से अधिक अवैध कॉलोनियों में जो कि करीब 180 एकड़ से अधिक क्षेत्र में काटी जा रही है, उनमें तोड़फोड़ की कार्रवाई की। जबकि हकीकत ये कि कार्रवाई के बाद भी निर्माण कार्य जारी हैं। ये वे अवैध कॉलोनियां है, जो चिन्हित हो चुकी हैं। लेकिन इनके अलावा कई ओर अवैध कॉलोनियां शहरों के इर्द-गिर्द कट रही है, जिनको जानबूझ कर या अन्य कारणों से अनदेखा किया जा रहा है। इसके पीछे के क्या मायने हैं, इन्हें कोई भी शहरवासी आसानी से समझ सकता है। हॉकी स्टेडियम के नजदीक, मंगलपुर गांव, घोघड़ीपुर रोड, बजीदा रोड नई अनाजमंडी के पीछे, रामदेव कॉलोनी के पीछे ओर सामने, रेलवे पुल घोघड़ीपुर के आसपास, काछवा गांव में बस अड्डे के पास, अम्बेडकर भवन सेक्टर 16, पिंगली चौंक के नजदीक, नई पुलिस लाइन के सामने आदि शहर का कोई भी एरिया ऐसा नहीं, जहां पर अवैध कॉलोनी न कट रही हो।
लगातार की जा रही कार्रवाई : डीटीपी
डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, एरिया के संबंधिक अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो लगातार जारी रहेंगी।
ये अवैध कॉलोनियां, जिन पर एक से अधिक बार हुई कार्रवाई
डीटीपी के आकड़ों के अनुसार बजीदा रोड पर नई अनाजमंडी के पीछे 3 एकड़ में, बजीदा रोड नई अनाजमंडी के पीछे 1.5 एकड़, बजीदा रोड नई अनाजमंडी के पीछे 1 एकड़ में, मंगल कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे 3 एकड़ में, मंगल कॉलोनी पार्ट-2 में कट रही अवैध कॉलोनी के सामने 3 एकड़ में, रामदेव कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे 4.5 एकड़ में, रामदेव कॉलोनी पार्ट-2 के पीछे 2.5 एकड़, गिरडे वाले पीर के पीछे शर्मा राइस मिल में 3 एकड़ में, बजीदा रोड मंडी के सामने 1 एकड़ में, बजीदा रोड मंडी के सामने 1 एकड़ में, बजीदा रोड पर गोदाम के पास 4 एकड़ में, सोहना रोड पर पेंट फैक्टरी के पास, गांव काछवा बस स्टैंड के पास 6.5 एकड़ में, गांव मंगलपुर में स्टेडियम के पास 3.25 एकड़ में, गांव मंगलपुर में 2 एकड़, गांव मंगलपुर में 2 एकड़, गांव मंगलपुर में 1.25 एकड़, रेलवे पुल के पास घोघडीपुर रोड करनाल में 3 एकड़ में, गिरडे वाला पीर के पास 3 एकड़ में, घोघड़ीपुर रोड पर 3.5 एकड़ में, अम्बेडकर भवन सेक्टर 16 के पास 2.5 एकड़ में, रेलवे पुल के पास घोघडीपुर रोड करनाल पर 3 एकड़ में, गिरडे वाला पीर के पास 3 एकड़ में काटी जा कालाेनी।
कोट...
अवैध कॉलोनियां का मुद्दा ज्वलंत मुद्दा है, मैंने इसे विधानसभा में उठाया है। शहरों के लिए नया मास्टर प्लान बनाया जाए, इसके साथ ही जोन का एरिया बढ़ाया जाए, जिससे शहरों में अवैध कॉलोनियां पनपने से रूक सकें। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए गंभीरता से काम कर रही है।
-विधायक जगमोहन आंनद