ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कांवड़ से ऑटो टकराने पर कांवड़ियों ने लगाया जाम

पुराना नेशनल हाईवे पर आधे घंटे तक रुका रहा ट्रैफिक
जगाधरी में शनिवार को बस अड्डे के पास एकत्रित कांवड़िए। -हप्र
Advertisement

बस स्टैंड पर पुराना नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक ऑटो कांवड़ से टकरा गया। इससे नाराज कांवड़ियों ने जाम लगा दिया और आधे घंटे तक रास्ता रोके रखा। पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को समझाया और यातायात को बहाल कराया। जानकारी के अनुसार, अम्बाला के रहने वाले कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर शनिवार को यमुनानगर के रास्ते वापस लौट रहे थे। अम्बाला-यमुनानगर पुराना नेशनल हाईवे पर बस स्टैंड के नजदीक यमुनानगर की तरफ से जगाधरी जा रहा ऑटो एक ​शिव भक्त की कांवड़ से टकरा गया। इससे कांवड़ियों ने हो हल्ला कर दिया और कांवड़ को सड़क के बीचोंबीच रख कर जाम लगा दिया। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक ने उनकी कांवड़ को खंडित कर दिया है। जाम लगाने से सड़क पर दूर तक वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पाकर सेक्टर-17 थाना प्रभारी सुरेश कुमार व सिटी जगाधरी एसएचओ राजपाल मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। कांवड़िये इस मांग पर अड़े थे कि ऑटो चालक को हरिद्वार भेज कर उससे पैदल गंगाजल मंगवाया जाए। पुलिस ने कहा कि यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जला​भिषेक के लिए पुलिस गंगाजल मुहैया करवाएगी। इस पर कांवड़ियों ने जाम खोल दिया।

Advertisement
Advertisement