यूपीएससी परीक्षा : कनिष्क ने किया तिगांव का नाम रोशन : ललित नागर
Kanishka Agrawal brought glory to Tigaon by passing UPSC exam: Lalit Nagar
फरीदाबाद, 24 अप्रैल (हप्र) : संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी परीक्षा में फरीदाबाद के सेक्टर-28 में रहने वाले कनिष्क अग्रवाल द्वारा 279वीं रैंक हासिल करने पर उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने कनिष्क अग्रवाल को उनके निवास स्थान पर जाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व मुंह मीठा कराते हुए बधाई दी।
कनिष्क ने बना कोचिंग पास की यूपीएससी परीक्षा
इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि कनिष्क अग्रवाल ने 2020 से यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया और बिना कोचिंग घर पर रहकर ही पढ़ाई की और आखिरकार उन्हें चार साल बाद इसमें सफलता मिल ही गई। पूरे फरीदाबाद में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कनिष्क अग्रवाल एकमात्र छात्र है। उन्होंने कहा कि कनिष्क की उपलब्धि से न केवल तिगांव विधानसभा क्षेत्र बल्कि समूचे फरीदाबाद का नाम पूरे देशभर में गौरवान्वित हुआ है।
परिजनों को भी मिल रही बधाई
नागर ने कनिष्क के दादा मास्टर जगदीश अग्रवाल, पिता सतेंंद्र कुमार अग्रवाल व मां मीनाक्षी अग्रवाल सहित अन्य परिजनों को भी बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जिस प्रकार से कनिष्क को बेहतर शिक्षा और संस्कार दिए, उसी का ही परिणाम है कि आज कनिष्क ने न केवल अपना बल्कि अपने परिवार का नाम भी पूरे देशभर में रोशन किया है। श्री नागर ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए अपार गर्व का क्षण है, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए भी अत्यंत गौरवपूर्ण है। कनिष्क अग्रवाल ने अपनी कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है, जो आज क्षेत्र के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी है कि अगर लगन से पढ़ाई की जाए तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।