महाराजा सूरजमल स्टेडियम में आयोजित श्री श्याम वंदना महोत्सव के दौरान भजन गायक कन्हैया मित्तल के कार्यक्रम में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया जिससे जाट समाज ने कड़ा विरोध जताया। महाराजा सूरजमल स्टेडियम में बीती रात खाटू श्याम का जागरण हुआ था जिसमें मुख्य गायक कन्हैया मित्तल थे। कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में महाराजा सूरजमल स्टेडियम का नाम गलत तरीके से महाराजा सूरज खान स्टेडियम लिखा गया। जैसे ही यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए जाट समाज के लोगों में नाराजगी फैल गई। अपमानित महसूस कर रहे जाट समाज के गुरदीप ढांडा, होशियार गिल, जगरूप ढुल, महावीर चहल, केशा प्यौदा ने सुबह स्टेडियम के गेट पर ताला लगा दिया। जाट समाज के लोगों ने कन्हैया मित्तल के पोस्टरों पर कालिख पोत दी। समाज ने मांग की कि कन्हैया मित्तल को अपने पेज पर लाइव आकर सार्वजनिक माफी मांगनी होगी नहीं तो आगे ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाएगी और कन्हैया मित्तल का कैथल में प्रवेश वर्जित रहेगा। जाट हाई स्कूल सोसाइटी के महासचिव रश्मि ढुल ने कहा कि जाट समिति भविष्य में कन्हैया मित्तल या ऐसे किसी गायक को कार्यक्रम स्थल उपलब्ध नहीं कराएगी। समाज के लोगों का आरोप है कि ऐसे कृत्य से धार्मिक और सामाजिक तनाव फैल सकता है और क्षेत्र का माहौल बिगड़ सकता है। अब जाट ग्राउंड में गायक कन्हैया मित्तल का कार्यक्रम व उनकी एंट्री बैन रहेगी।
आयोजकों ने जताया खेद
विवाद की जानकारी मिलते ही पहले कन्हैया मित्तल का सोशल मीडिया संभालने वाली टीम के सदस्य ने गलती मानते हुए माफी मांगी और बताया कि यह त्रुटि रात को ही सुधार दी गई थी। हालांकि समाज के लोगों की मांग पर दोपहर बाद कन्हैया मित्तल ने भी एक वीडियो जारी कर खेद जताया। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल समाज के आदरणीय महापुरुष हैं और इस त्रुटि के लिए वे व्यक्तिगत रूप से क्षमा मांगते हैं। आयोजक कमेटी ने भी वीडियो के माध्यम से खेद प्रकट किया। श्याम निष्काम सेवा मंडल के मनोज बंसल ने कहा कि यह कन्हैया मित्तल की सोशल मीडिया टीम से कलेरिकल मिस्टेक हुई है। इस बारे में हमारी संस्था और गायक कन्हैया मित्तल सहित उनकी सोशल मीडिया ने इस बात पर खेद जताया है।