गीता ज्ञान संस्थान में मनाया कान्हा जी का छठ उत्सव
गीता ज्ञान संस्थानम् में कान्हाजी का छठ उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शाहाबाद मारकंडा से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण राज द्वारा आज छठी मनाई कान्हा की, हुआ जन्म अष्टमी रात...... के भजन पर श्रद्धालु जमकर झूमे और नृत्य किया। छठ उत्सव का शुभारंभ डॉ. रजूल गोयल, ईशा गोयल, केडीबी के निवर्तमान मानक सचिव उपेंद्र सिंघल तथा सुरेंद्र चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और कान्हाजी को पालने में झूला झुलाया।
श्रीकृष्ण कृपा गोशाला के प्रधान सुनील वत्स के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। देर रात तक श्रद्धालु ने भजनों संध्या में बैठे रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
श्रीकृष्ण कृपा गोशाला के अध्यक्ष हंसराज सिंगला व गीता ज्ञान संस्थानम् के व्यस्थापक राजेंद्र चोपड़ा ने बताया कि 31 अगस्त को स्वामी ज्ञानानंद के सान्निध्य में राधाष्टमी तथा श्रीकृपा बिहारी का प्रकटोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। 30 अगस्त को राधाष्टमी के पर्व पर शोभायात्रा आयोजित होगी। 31 अगस्त को राधाष्टमी पर प्रातः 7 से 9 बजे तक राधा और कान्हाजी का अभिषेक होगा।