मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलायत : वोटर सूची में 1 दर्जन लोगों के 2 बार बने वोट

कलायत 2 मार्च (निस) नगर के वार्ड 5 में पालिका प्रधान व पार्षद पद के चुनाव के दौरान बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई। चुनाव आयोग की तरफ से जारी वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति के नाम से 2 वोट...
कलायत के वार्ड 5 की मतदाता सूची में एक व्यक्ति के नाम से 2 वोट। -निस
Advertisement

कलायत 2 मार्च (निस)

नगर के वार्ड 5 में पालिका प्रधान व पार्षद पद के चुनाव के दौरान बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई। चुनाव आयोग की तरफ से जारी वोटर लिस्ट में एक ही व्यक्ति के नाम से 2 वोट बनाए गए।

Advertisement

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वार्ड 5 में करीब 1 दर्जन व्यक्तियों द्वारा फर्जी वोट बनवाए गए। स्थानीय निवासी मनप्रीत सिंह बलजीत सिंह प्रभात ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से वार्ड पर 5 में जो मतदाता सूची जारी की गई है, उसमें करीब 1 दर्जन लोगों के 2-2 वोट बने हुए हैं जिनकी संख्या करीब 1 दर्जन है। सूची में उनके मकान नंबर भी एक ही दर्शाए गए हैं। कुछ वोटरों का तो पता भी दूसरे शहरों का है। कुछ वोटर 2 बार वोट डालकर जा चुके हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से पूरे मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अजय हुड्डा ने बताया कि मतदाता सूची में 2 बार वोट कैसे बने, इसकी जांच की जाएगी। मामला संज्ञान में आने पर कोई भी फर्जी वोट न डाल सके, इसके लिए बूथ पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत निर्देश दे दिए गए थे। वहीं नगर पालिका चुनाव में कुल 78.8 प्रतिशत मतदान होने के साथ ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे 7 व पार्षद पद के 37 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया। मतदान में कलायत के कुल 14 हजार 280 मतदाताओं में से 11 हजार 575 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। मतदान के शुरूआती दौर में कुछ वार्डों में छुटपुट आपसी तनातनी रही, जिसे वार्ड के समझदार लोगों ने दूर कर दिया। वार्ड 13 में एक पक्ष द्वारा मतदाताओं पर दबाव बनाने को लेकर दोनों पक्षों के उम्मीदवारों में लंबी बहस हुई। वार्ड 15 व वार्ड 10 में भी मतदान की शुरूआती दौर में माहौल तनावपूर्ण बन गया था। वार्ड 10 में प्रत्याशियों के स्टाल पर लगाए बैनरों को लेकर माहौल गर्मा गया।

Advertisement
Show comments