मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कलायत को मिलीं 60 लाख की परियोजनाएं : जैलदार

नगर की गलियों, सड़कों का जल्द होगा जीणोद्धार नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए करीब 60 लाख रूपये की लागत से सडक़ और गली निर्माण के टेंडर जारी किए...
कलायत में मंगलवार को गली का निरीक्षण करते नपा प्रधान अंकित जलदार व अन्य। -निस
Advertisement

नगर की गलियों, सड़कों का जल्द होगा जीणोद्धार

नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए करीब 60 लाख रूपये की लागत से सडक़ और गली निर्माण के टेंडर जारी किए गए हैं। इन विकास कार्यों से नगर के निवासियों को लंबे समय से चली आ रही आवागमन की दिक्कतों से निजात मिलेगी।

मंगलवार को नगर पालिका प्रधान अंकित जैलदार की अगुवाई में एक टीम ने निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया। टीम में नगर पालिका के जेई संजीव, कर्मचारी अमित राणा, पार्षद राजेश राणा पार्षद प्रतिनिधि अनिल कंसल व गुल्लू यादव शामिल थे। पालिका प्रधान अंकित जैलदार और पालिका सचिव पवन शर्मा ने बताया कि दो प्रमुख परियोजनाओं पर काम किया जाएगा जिनमें महाराणा प्रताप सामुदायिक केंद्र के पास वाली गली में लगभग 45 लाख की लागत से गली का निर्माण किया जाएगा। यह गली पुराने नेशनल हाईवे से धीमान दरवाजे तक जाती है। इसके अलावा एसटीपी से हेफेड गोदाम तक करीब 15 लाख की लागत से इस सडक़ का नवीनीकरण किया जाएगा।

Advertisement

प्रधान जैलदार ने बताया कि ये दोनों सडक़ें और गलियां लंबे समय से खराब थीं, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इन परियोजनाओं से न केवल शहर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि स्थानीय लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Advertisement
Show comments