ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kaithal सुषमा बनी ब्लॉक समिति पूंडरी की चेयरपर्सन

कैथल, 27 जनवरी (हप्र) पूंडरी ब्लाॅक समिति के चेयरपर्सन व वाइस चेयरपर्सन का सोमवार को चुनाव हुआ। सुषमा देवी को ब्लॉक समिति पूंडरी की चेयरपर्सन चुना गया। नई चेयरपर्सन के लिए दो नामांकन भरे गए जिसमें से वार्ड नंबर 16...
कैथल
Advertisement

कैथल, 27 जनवरी (हप्र)

पूंडरी ब्लाॅक समिति के चेयरपर्सन व वाइस चेयरपर्सन का सोमवार को चुनाव हुआ। सुषमा देवी को ब्लॉक समिति पूंडरी की चेयरपर्सन चुना गया। नई चेयरपर्सन के लिए दो नामांकन भरे गए जिसमें से वार्ड नंबर 16 से सुषमा देवी व वार्ड नंबर 8 से महिंद्रो देवी सांच के नाम शामिल थे।‌ चुनाव प्रक्रिया में ब्लाक समिति के 26 मतों में से सुषमा देवी को 20 मत मिले। महिंद्रो देवी को केवल 5 मत मिले। एक मत ‘नोटा’ पर गया। 20 मतों से सुषमा देवी चेयरपर्सन बनीं। वार्ड-15 की आरती को सर्वसम्मति से वाइस चेयरपर्सन चुना गया। हलका विधायक सतपाल जांबा भी मौजूद रहे।‌

Advertisement

Advertisement