Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kaithal News-सांसद नवीन जिंदल के जन्मदिन पर लगाया शिविर, 94 किया रक्तदान

कैथल, 9 मार्च (हप्र)शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन फॉर ग्लोबल वेलफेयर की ओर से सांसद नवीन जिंदल के 55वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में हनुमान वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शाइनिंग इंडिया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में रविवार को मुख्य अतिथि के साथ शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन फॉर ग्लोबल वेलफेयर के सदस्य। -हप्र
Advertisement
कैथल, 9 मार्च (हप्र)शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन फॉर ग्लोबल वेलफेयर की ओर से सांसद नवीन जिंदल के 55वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में हनुमान वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 94 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भी काफी संख्या में रक्तदान किया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग तथा डीएसपी कैथल हैडक्वाटर वीरभान जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसएचओ सिविल लाइन शिवकुमार शर्मा तथा आईएमए के पूर्व प्रधान डॉक्टर विनोद मित्तल मौजूद थे।

कैंप में मुख्य रूप से सांसद नवीन जिंदल के कैथल कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। शिविर में रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। कैंप की शुरुआत मुख्य अतिथियों सहित शहर के आए हुए गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर की। कैंप में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों का स्वागत शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों सुशील बंसल, गौरव मित्तल अधिवक्ता, डॉ. विजय कंसल, पंकज बंसल, निशांत खुरानिया, देवेंद्र गोयल, सुनील चुघ, प्रवीण जैन, प्रवीण गुप्ता, राजेश गोयल, राहुल खरानिया आदि ने बुके देकर किया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

Advertisement

इस अवसर पर नवीन जिंदल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक भी काटा गया। कार्यक्रम के अंत में शाइनिंग इंडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कैंप में ब्लड डोनेशन का संचालन नोबल ब्लड सेंटर सुरेंद्र कुमार व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. गगन गुप्ता संजीव चौधरी, पंकज शोरेवाला, दीपक गर्ग, पार्षद रोहन मित्तल, विजय गर्ग, राजीव चौधरी, भारत गुप्ता, सुरेंद्र कतयाल, रजत थरेजा, सुषम कपूर, सुनील गर्ग, ब्रिज गोयल, बलवान नैन सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
×