Kaithal-एमडीएन ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव की धूम
कैथल, 8 फरवरी (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल, कैथल में वार्षिकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। डॉ. विवेक गर्ग संचालक नारायण सेवा संस्थान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक हवन के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के साथ डॉ. विनोद कुमार डायरेक्टर, निधि कंसल चेयरपर्सन व मैनेजर गौरव गर्ग ने मुख्य यजमान के रूप में शिरकत की। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ इस महोत्सव की शुरुआत हुई।
प्रधानाचार्य डॉ. संत कौशिक ने मंच से विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी घूमर, पंजाबी भांगड़ा, गढ़वाली और हिमाचली लोकनृत्य, स्पेनिश सालसा और नेपाली मैत्री नृत्य जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। इसके अलावा आज का अभिमन्यु और शिवाजी महाराज जैसी ऐतिहासिक व प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देशभक्ति के भाव से भर दिया। छपाक नामक नाट्य प्रस्तुति ने समाज में महिला सशक्तिकरण और समानता के महत्व को प्रभावी रूप से दर्शाया, जबकि कृष्ण लीला ने भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का सार प्रस्तुत किया।