Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतें निपटाने में कैथल फिर अव्वल

कैथल, 11 जुलाई (हप्र) समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों के निपटान में कैथल लगातार दूसरे सप्ताह पूरे प्रदेश में नंबर वन पर रहा है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है, जब प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में कैथल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कैथल, 11 जुलाई (हप्र)

Advertisement

समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों के निपटान में कैथल लगातार दूसरे सप्ताह पूरे प्रदेश में नंबर वन पर रहा है। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है, जब प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में कैथल पूरे प्रदेश में सभी जिलों में अव्वल रहा और प्रदेश स्तर पर जिले की प्रशंसा हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री कार्यालय से अतिरिक्त मुख्य सचिव डी सुरेश की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। जिले में मात्र 15 शिकायतें लंबित हैं, जिनके निपटान को लेकर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। बैठक में जिले की एक शिकायत को लेकर फीडबैक लिया गया। यह शिकायत अतिक्रमण को लेकर थी और लोक निर्माण विभाग से जुड़ी हुई थी। डीसी प्रीति ने बताया कि इसको लेकर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया गया है, जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा।

राज्यस्तरीय समीक्षा के बाद डीसी प्रीति ने समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के त्वरित समाधान एवं प्रदेश में सबसे कम पेंडेंसी होने का श्रेय जिले की पूरी प्रशासनिक टीम को दिया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी ढंग से निपटान करना है। हमारी प्राथमिकता है कि सभी शिकायतों का उचित समाधान हो और नागरिकों को संतुष्टि मिले। उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे इसी तरह पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ जन शिकायतों का समाधान करते रहें और बेहतर प्रफोरमेंस के स्टेटस को बरकरार रखें।

इस मौके पर डीएमसी सुशील कुमार, जिला परिषद सीइओ सुरेश राविश, सीटीएम गुरविंद्र सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआरओ चंद्रमोहन, डीएसपी बीरभान, डीएसपी कुलदीप बैनीवाल भी मौजूद रहे।

Advertisement
×