Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैथल एडीसी ने 8 तैराकों के साथ हासिल की उपलब्धि, साढ़े 8 घंटे में 28 किमी. रिले तैराकी की पूरी

प्रशासनिक व्यस्तताओं के बावजूद लिया हिस्सा, प्रदेश व जिले का नाम किया रोशन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल के एडीसी दीपक बाबूलाल करवा टीम के साथ। -हप्र
Advertisement

कैथल, 19 अप्रैल (हप्र)

देशभर से 8 तैराकों की एक टीम ने श्रीलंका और भारत को जोड़ने वाली पाक जलडमरूमध्य में रामसेतु के साथ-साथ 28 किमी. रिले तैराकी पूरी की। जिले के लिए गर्व की बात है कि कैथल के एडीसी दीपक बाबूलाल करवा भी टीम का हिस्सा रहे। अर्जुन अवाॅर्डी एवं पैरालिंपियन प्रशांत करमाकर की अगुवाई में टीम ने 18 अप्रैल को तलाईमन्नार (श्रीलंका) से धनुष्कोडी (भारत) तक की दूरी 8 घंटे 30 मिनट में तैरकर पूरी की। तैराकी सुबह 5:50 बजे शुरू हुई और दोपहर 2:20 बजे समाप्त हुई। इस तैराकी का आधिकारिक निरीक्षण भारतीय तैराकी महासंघ द्वारा विजय कुमार के माध्यम से किया गया। युवा तैराकों में प्रशांत करमाकर (पैरालिंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता), आईएएस अभिनव गोपाल (उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुख्य विकास अधिकारी), आईएएस दीपक बाबूलाल करवा (हरियाणा के कैथल के एडीसी), मुरीगेप्पा चन्ननवर (कर्नाटक पुलिस अधिकारी ), राबिन (प्रमुख टीटी रेलवे पश्चिम बंगाल), अमन शानबाग (कर्नाटक के एमबीबीएस छात्र), राजवीर सिंह (महेंद्रगढ़ के पैरा-खिलाड़ी), चरखी दादरी के राष्ट्रीय एथलीट इशांत सिंह शामिल हैं। एडीसी दीपक बाबूलाल ने कहा कि पौराणिक राम सेतु के किनारे तैरते हुए इस तैराकी से उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट का समर्थन, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना, भगवान राम में धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का सम्मान करना, तैराकी को प्रोत्साहित करना और भारत की विविधता में एकता का जश्न मनाना संदेश दिए।

Advertisement

इस सफलता के बाद यह टीम अब जून 2025 में रिले प्रारूप में इंग्लिश चैनल पार करने की तैयारी कर रही है।

Advertisement
×