Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैथल : वैष्णो देवी में भंडारे के लिए भेजा 7 कैंटर राशन

कैथल, 27 दिसंबर (हप्र) मां वैष्णों सेवा समिति कैथल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 दिवसीय 18वां वार्षिक भंडारा व माता की पावन चौंकी का आयोजन 29 दिसबर से 1 जनवरी तक कटरा में श्रद्धा के साथ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में शुक्रवार को कैंटरों को रवाना करते भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत व समिति के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 दिसंबर (हप्र)

मां वैष्णों सेवा समिति कैथल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 दिवसीय 18वां वार्षिक भंडारा व माता की पावन चौंकी का आयोजन 29 दिसबर से 1 जनवरी तक कटरा में श्रद्धा के साथ किया जाएगा। मां वैष्णों सेवा समिति कैथल के प्रधान कुलदीप शर्मा जीवन ने बताया कि 7 कैंटर भंडारा सामग्री के साथ लगभग 225 सेवादारों का जत्था भंडारा स्थल के लिए रवाना हुआ।

Advertisement

प्रधान कुलदीप शर्मा जीवन व महासचिव ललित मेहता ने बताया कि सामग्री भेजने हेतु समिति द्वारा प्रात: छोटी देवी मंदिर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इसके उपरांत नगर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, नई अनाज मंडी के प्रधान रामकुमार, सांसद नवीन जिन्दल के कैथल कार्यालय प्रभारी शंकर गोयल, विस्तार अनाज मंडी के प्रधान सोहन ढुल, भाजपा नेत्री संगीता ने नई अनाज मंडी से झंडी दिखाकर रवाना किया।

समिति के सदस्य ललित सेठी, विशाल खेत्रपाल, राजकुमार रहेजा व विपिन मुंजाल ने बताया कि भंडारे के दौरान समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोजन, दवाइयां व ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement
×