कबीर, तुलसी और निराला ने हिंदी को प्रदान किया साहित्यिक धरातल
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर आईक्यूएसी एवं आईआईसी के तत्वावधान में हिन्दू गर्ल्स कालेज में हिन्दी विभाग द्वारा राज्य स्तरीय गायन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने की। मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में डाॅ. शारदा शर्मा, हिन्दू गर्ल्स कालेज की सेवानिवृत्त प्राध्यापिका डा. ऋता ने शिरकत की। इस अवसर पर राज्य के 8 महाविद्यालयों के 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। महाराजा अग्रसेन कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में हिन्दू गर्ल्स काॅलेज की बीए द्वितीय वर्ष की नेन्सी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या मोनिका खुराना ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढाते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन अपनी राष्ट्र भाषा हिंदी को बढावा देना है। निधि सैनी ने हिन्दी की दशा व दिशा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाषा की समृद्धता उसके साहित्य पर टिकी है। कबीर, तुलसी, सूरदास, जायसी, निराला, पंत जैसे पुख्ता साहित्यिक धरातल जिस भाषा को विरासत में मिलें हो, जिसका अपना व्याकरण, शब्दकोष हो वो भाषा कैसे पिछड़ी भाषा होगी। जहां की 65 प्रतिशत जन संख्या हिन्दी बोलती व समझती हो, सिनेमा व व्यापार जगत देश में बहुराष्ट्रीय कम्पनी हिन्दी भाषा पर टिकी हो वो भाषा कमजोर नहीं हो सकती। कालेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।