कबड्डी खिलाड़ी नेहा का पैतृक गांव सींक में स्वागत
चंडीगढ़ में 26 से 28 जुलाई तक आयोजित ऑल इंडिया नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। हरियाणा की टीम में पानीपत जिला के गांव सींक की लड़की नेहा भी शामिल थी। खिलाड़ी नेहा का शनिवार को गांव सींक में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल व नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नेहा का स्वागत करने वालों में जिला पार्षद प्रतिनिधि अनिल मलिक सींक, इसराना ब्लाॅक समिति के चेयरमैन हरपाल मलिक, डा. कर्मबीर मलिक, डा. संजय पंवार, सरपंच नीलम देवी, पंच सुशील मलिक व साहब सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे। अनिल मलिक ने कहा कि गांव की बेटी नेहा ने गांव सींक का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी नेहा अंडर-14 स्कूली नेशनल में गोल्ड जीत चुकी है। बता दें कि खिलाड़ी नेहा एक साधारण परिवार से है और उसके पिता नरेश ईको ड्राइवर हैं व उनकी मां कृष्णा देवी गृहणी है। पार्षद प्रतिनिधि अनिल मलिक ने कहा कि गांव की बेटी नेहा को कबड्डी में और भी आगे बढने के लिये हर संभव मदद की जाएगी।