चार वर्षीय मासूम से दरिंदगी का आरोपी कबाड़ी मथुरा से गिरफ्तार
फरीदाबाद, 13 फरवरी (हप्र)
पुलिस ने चार वर्ष बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जावेद उर्फ जाबिद के रूप में हुई है जो पलवल के गांव कलूका का रहने वाला है। हाल में वह गांव कुरैशीपुर धौज में रह रहा था।
11 फरवरी को थाना डबुआ में 4 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। पीडि़ता की मां ने आरोप लगाए कि 10 फरवरी को अज्ञात ने उसकी बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता का प्राथमिक उपचार सिविल अस्पताल में हुआ, जहां से उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। एनआईटी के पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्त बड़खल विष्णु प्रसाद के नेतृत्व में महिला प्रबंधक अफसर, महिला उप निरीक्षक मुकेश व सहायक उप निरीक्षक इशाक खान की एसआईटी गठित की।
डबुआ थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसीपी विष्णु प्रसाद ने बताया कि यह एक ब्लाइंड वारदात थी। एसआईटी, थाना डबुआ के प्रभारी मंजीत सिंह व उनकी टीम और अपराध शाखा की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीडि़ता के मकान व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। अपने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी जावेद को नेकपुर पुल कुरैशीपुर एरिया से काबू किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह कबाडा इकट्ठा करने का काम करता है। 10 फरवरी को वह कबाड़ लेकर जा रहा था। उसने बच्ची को अकेली देखकर उसे 5 रुपये दिए और बिस्किट दिलाकर उसे झाडि़यों में ले गया। जहां उसने पीडि़ता से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के चिल्लाने पर उसका मुंह दबा लिया, जिससे बच्ची के नाक से खून आने लगा। वह बच्ची को मरा समझकर घटनास्थल से थोड़ी दूर खेत में एक गड्ढ़े में फेंककर फरार हो गया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ने जाना हाल
हरियाणा राज्य बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन प्रवीण जोशी के साथ जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर, बाल सुरक्षा अधिकारी दिनेश, काउंसलर अपर्णा, चाइल्ड लाइन से प्रदीप व शक्ति वाहिनी एनजीओ से अक्क्षा निजी अस्पताल पहुंचे और बच्ची का हालचाल जाना। उन्होंने बच्ची परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके बाद वह पुलिस आयुक्त सत्येंन्द्र गुप्ता से भी मिले।