Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चे ने मांगा फसलों का मुआवजा

संयुक्त किसान मोर्चे ने बीज व दवाइयों की कमी से फसलों के नुक्सान का मुआवजा देकर भरपाई करने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चे ने आज बारे तहसीलदार नरवाना को सरकार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। मास्टर बलबीर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चे ने बीज व दवाइयों की कमी से फसलों के नुक्सान का मुआवजा देकर भरपाई करने की मांग की है। संयुक्त किसान मोर्चे ने आज बारे तहसीलदार नरवाना को सरकार के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा ने बताया कि बीते एक माह पहले दबलैन, सच्चा खेड़ा, दनौदा के किसानों ने धान की रोपाई के लिए बीज की खरीद की, इसके पश्चात प्यौद तैयार करके जब उसकी खेत में रोपाई की गई तो एक माह के बाद भी उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई, जिसकी शिकायत किसानों ने कृषि विभाग को भी दी, परन्तु कृषि विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए। विभाग ने बताया कि यह बीज के कारण जनित समस्या है, जिसका कोई इलाज नहीं है। फसल की बढ़ोतरी में रुकावट के चलते किसानों को खड़ी फसल को नष्ट करना पड़ रहा है,जिसके चलते किसानों को भारी आर्थिक बोझ झेलना पड़ा है। दबलैन के किसानों ने बताया कि वायर कंपनी के बीज को उन्होंने लगाया था, लेकिन फसल बौनी रह गई। किसान सभा प्रशासन से मांग करती है कि प्राईवेट कंपनी के बीजों की जांच की जाए व नकली बीज बनाने वाली कंपनियों का लाइसेंस रद्द किया जाए। जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें जांच करके उचित मुआवजा दिया जाए व उनके नुकसान की भरपाई की जाए। बीज की उपलब्धता सरकारी एजेंसियों के माध्यम से की जाए। दूसरी तरफ नरवाना तहसील कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चे का धरना मास्टर बलबीर सिंह राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान सभा हरियाणा के नेतृत्व में आज 1190 वें दिन भी जारी रहा जिस की अध्यक्षता बलदेव सिंह ढाकल ने की और मंच संचालन महेंद्र सिंह धर्मगढ़ ने किया।

Advertisement
Advertisement
×